बुधवार, 25 मार्च 2009
जब कभी कोई पुरुष किसी औरत को धोखा देता है ,तो ज्यादातर देखा गया है कि उस धोखे के पीछे भी कोई न कोई औरत ही देखी जाती है ,हांलाकि इसका एक पक्ष ये भी होता है कि इस मामले में अगर कोई ठगा जाता है तो वो भी औरत ही होती है,उदाहरण के लिए चांद और फिज़ा का मामला ,चादं का ज़ज्बाती प्यार चांद पर इस कदर सवार हुआ कि उसके लिए उसके बच्चे और उसकी पत्नी उस प्यार के सामने बौने हो गए और जो कुछ भी उनके लिए सर्वोपरि था वो थी फिज़ा ,एक तरफ एक औरत की दुनिया उजड रही थी तो दूसरी तरफ एक औरत को लग रहा था कि इस कारनामें से उसकी दुनिया संवर रही है ,और इन दोंनों के केंद्र मे था एक पुरुष.......जिसे खुद नही मालूम था कि वो क्या कर रहा है ,क्योंकि उस समय उसका न तो दिल काम कर रहा था और न ही दिमाग ,अगर उस समय उसका कुछ काम कर रहा था वो थी उसके अंदर की वो हवस जिसे वो शालीन तरीके से पूरा करना चाहता था और उसने ऐसा किया भी .........कुछ लोगों की ये दलील हो सकती थी कि वो उपमुख्यमंत्री के पद पर थे और अगर वो ऐसा चाहते तो बडे आराम से कर सकते थे।
सोमवार, 16 मार्च 2009
सदस्यता लें
संदेश (Atom)